Uncategorized

खनन मे राज्य को मिली प्रोत्साहन राशि धामी सरकार की पारदर्शी नीति का नतीजा: भट्ट

एक वर्ष मे कांग्रेस जितना लाभ खनन से राज्य को नही दिला पायी उससे अधिक धामी सरकार पुरस्कार के रूप मे अर्जित कर रही है।

देहरादून 19 नवम्बर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने केंद्र द्वारा उत्तराखंड को खनन के क्षेत्रों मे सुधार कार्यो के लिए अग्रणी तथा ₹100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि पर प्रसंशा जताते हुए इसे पारदर्शी नीति का नतीजा बताया और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
भट्ट ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के पारदर्शी नीति, उल्लेखनीय प्रदर्शन और लगातार सुधारों के चलते उत्तराखंड एक बार फिर केंद्र सरकार से बड़ी प्रोत्साहन राशि हासिल करने में सफल रहा है। केंद्र के ख़ान मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 की विशेष सहायता योजना (SASCI) के तहत उत्तराखंड को माइनर मिनरल्स रिफॉर्म्स मैं 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। इससे पहले भी माह अक्टूबर 2025 मैं राज्य को एसएमआरआई रैंकिंग मैं दूसरा स्थान प्राप्त होने पर 100 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। इस प्रकार खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट सुधारों और बेहतर नीतियों की बदौलत उत्तराखंड को कुल 200 करोड़ रुपये की प्रोहोत्सन राशि प्राप्त हो चुकी है।

भट्ट ने कहा कि राज्य ने हाल के वर्षों में खनन सुधारों पर जोर देते हुए बेहतर नीतियां लागू की हैं, जिसका परिणाम यह है कि उत्तराखंड ने खनन सेक्टर में देश में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। राज्य ने खनन क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश सुधारात्मक कार्यवाहियों को समय पर और प्रभावी ढंग से लागू किया है। खासतौर पर माइनर मिनरल रिफॉर्म्स से संबंधित 7 में से 6 प्रमुख सुधारों के मानको को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिससे राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है! खनन क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनाई गई पारदर्शी और व्यवसाय-हितैषी नीतियों ने सरकार की आय में अभूतपूर्व वृद्धि की है।

खनन विभाग के सुदृढ़ प्रबंधन तथा नई नीतियों ने न केवल सरकारी खजाने को मजबूती दी है, बल्कि प्रदेश में खनन कारोबार से लाखो लोगो को रोजगार प्राप्त हो रहा है और इससे जुड़े लाखों व्यापारियों और उद्यमियों को भी आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। स्थानीय लोगो और सरकारी कार्यदायी संस्था को सस्ते दाम पर निर्माण सामग्री मिल रही है खनन गतिविधियों के चलते राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिली है। इस उपलब्धि के साथ यह साफ हो गया है कि उत्तराखंड का खनन क्षेत्र राज्य सरकार के लिए राजस्व का एक मुख्य स्रोत साबित हो रहा है।

भट्ट ने कहा कि खनन के मामले मे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही कांग्रेस के लिए भी यह सच से सामना करने वाली है। एक वर्ष मे कांग्रेस जितना लाभ खनन से राज्य को नही दिला पायी उससे अधिक धामी सरकार पुरस्कार के रूप मे अर्जित कर रही है। वहीं खनन से 4 गुना राजस्व अर्जित करने की सफलता धामी सरकार अर्जित कर चुकी है। हर क्षेत्र मे पारदर्शी नीति के बूते धामी सरकार आगे बढ़ रही है जिसके परिणाम राज्य हित मे सुखद है।

Related Articles

Back to top button