Uncategorized

अवैध सिलेण्डर के कारोबार का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

हरिद्वार 17 नवंबर । रिहायशी इलाके में चल रहे अवैध सिलेण्डर कारोबार का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से भारी मात्रा में गैस सिलेण्डर बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली कि रोशनपुरी, रावली महदूद में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडरों के भंडारण कर उसका कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर एक घर से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। जिसके पास से लगभग 50कृ60 अवैध एलपीजी सिलेंडर बरामद हुए। रखे मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम अतीक अहमद पुत्र नसरू निवासी गुजरेड़ी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) हाल पता रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार बताया। साथ ही वह सिलेण्डरों के संबंध में कोई भी दस्तावेज अथवा वैध अनुमति नहीं दिखा पायां। जिस पर पुलिस ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को मौके पर बुलाया गया आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button