उत्तराखण्डपर्यावरण

पटेल नगर वार्ड नंबर 44 पार्षद डोली रानी मोहन ने नगर आयुक्त से डेरी स्वामियों द्वारा नाली में बहाए जा रहे गोबर से निजात दिलाने की लगाई गुहार

देहरादून 09 नवम्बर। पटेल नगर वार्ड नंबर 44 में चार बड़ी डेरिंयो पार्क रोड पर सांसद नरेश बंसल के घर के पास बाला की डेरी एवं मुल्लाजी की डायरी पार्क रोड पर,गुरु रोड पर विनोद डेरी और विजय डेरी द्वारा गोबर लगातार नाली में बहाया जा रहा है जिससे नालियां चौक हो रही है विगत रात्रि भी पटेल नगर क्षेत्र में नालियों का गोबर सड़कों पर आ गया जिससे क्षेत्र वासियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, आना जाना भी मुश्किल हो गया है ना तो नगर निगम के अधिकारी कोई कार्यवाही कर रहे हैं और ना ही डेरी स्वामी नाली में गोबर ना डालने से मानता है
नगर आयुक्त से विनम्र निवेदन है इसका कोई स्थाई समाधान निकालने का कष्ट करें, जिससे क्षेत्र वासियों को हो रही लगातार गंदगी से निजात मिल सके!

Related Articles

Back to top button