गायक एवं शिक्षक पीयूष निगम को बहुमुखी योगदान के लिए ‘उत्तराखंड रत्न सम्मान’ से नवाजा गया
सेवा निवृत्त स्नातकोत्तर जीव विज्ञान शिक्षक पीयूष निगम को प्रतिष्ठित 'उत्तराखंड रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया।

देहरादून 08 नवंबर। इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Intellectual Foundation of India) संस्था द्वारा शिक्षा, समाज, साहित्य और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केन्द्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan – KVS) के सेवा निवृत्त स्नातकोत्तर जीव विज्ञान शिक्षक पीयूष निगम को प्रतिष्ठित ‘उत्तराखंड रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामाजिक कार्यों, साहित्यिक रचनाओं, पर्यावरणीय जागरूकता और संगीत साधना जैसे बहुआयामी क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है।
पुरस्कार का महत्व इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “यह सम्मान न केवल उनकी शिक्षण की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे एक व्यक्ति अपने समाज के विभिन्न पहलुओं—शिक्षा, कला और पर्यावरण—को अपनी प्रतिभा और समर्पण से समृद्ध कर सकता है। शिक्षक महोदय का समाज में योगदान एक प्रेरणास्रोत है।”
यह पुरस्कार शिक्षक की व्यापक उपलब्धियों और समाज पर उनके सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए दिया गया है।
इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बारे में इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन ऑफ इंडिया एक प्रतिष्ठित संस्था है जो देश भर में शिक्षा, कला और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अटलांटिस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित डॉक्टर एस फारूक, डी एस मान, हर्ष निधि शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति।


