बड़कोट पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी ।जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस का अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसना जारी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बड़कोट श्री दीपक कठैत के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने स्थान कृष्णखड्ड तुनालका बड़कोट के पास से अंशुमान शाह नामक युवक को 2.51 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना बड़कोट में NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने अंशुमान शाह पुत्र गोरी लाल, निवासी ग्राम मस्सू, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी, उम्र – 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त से 2.51 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग ₹80,000) बरामद की।
पुलिस टीम में उ.नि. भूपेन्द्र सिंह रावत ,का.नि. गौरव सिंह रावत, का.नि. जयदेव सरियाल शामिल रहे



