सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा

देहरादून,। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में आगामी 05 अक्टूबर को लैंसडाउन में आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएं तथा इसकी गरिमा और भव्यता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में वर्चुअल माध्यम से मंत्री जोशी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडाउन वीरेंद्र भट्ट से कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 1734 बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम लाई जा चुकी है, लेकिन इस प्रक्रिया में लगभग 71 बलिदानियों के आंगन छूट गए थे। इन बलिदानियों की मिट्टी लाने हेतु शहीद सम्मान यात्रा 2.0 प्रदेशभर में संचालित की जा रही है, जिसका समापन 05 अक्टूबर को लैंसडाउन में होगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शहीद परिवारों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मंत्री जोशी ने कहा कि सैन्यधाम के लोकार्पण से पूर्व छूटे हुए बलिदानियों के आंगन की मिट्टी भी वहां सम्मिलित की जाएगी। यह कदम शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा नेशनल कॉन्क्लेव 2025 में उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण विभाग को मिले राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी भेंट किया। यह सम्मान विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण, पुनर्वास तथा सैनिक-केंद्रित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिया गया है। इस उपलब्धि पर मंत्री जोशी ने विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, उपनिदेशक विंग कमांडर (सेनि) निधि बधानी और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेनि) कर्नल ओपी फरस्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।