आपदाउत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा अधिकारियों को दिए सड़कों को शीघ्र सुचारु करने के निर्देश

चमोली।जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों और सड़कों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सड़कों को शीघ्र सुचारु करने और उनकी सुधारीकरण प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने नंदानगर और थराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई और ब्रिडकुल के अधिकारियों को बाधित सड़कों के सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और सभी गांवों में अक्तूबर माह का खाद्यान्न शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सड़कें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में खाद्यान्न आपूर्ति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने जानकारी दी कि वर्तमान में पडेर गांव-पेरी, पीपलकोटी-सल्ला रैतोली, निजमूला-गौणा-पाणा, रानौं-क्वींठी, कनकचौरी-रौता और धुर्मा-कुंडी सड़कों पर सुधारीकरण कार्य चल रहा है, जबकि शेष बाधित सड़कें सुचारु कर दी गई हैं।

बैठक में उप जिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, तहसीलदार दीप्ति शिखा, राकेश देवली, अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी, सचिन कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button