दून पुस्तकालय को रविवार को भी खोलने पर विचार, विदेशी भाषाओं की कक्षाएं चलाने के निर्देश – मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

देहरादून।मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में दून पुस्तकालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि रविवार को दून पुस्तकालय को खुला रखा जा सकता है, जिससे अधिक से अधिक बच्चे और विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि पुस्तकालय में विदेशी भाषा सीखने हेतु नियमित कार्यक्रम संचालित किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार युवाओं के विदेशों में रोजगार की दिशा में कार्य कर रही है, ऐसे में दून पुस्तकालय द्वारा विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी होंगे।
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 1 से 9 नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके दौरान दून पुस्तकालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
बैठक में बताया गया कि बाल वर्ग के लिए भाषा ज्ञान, नाटक, कहानी, पर्यावरण और संस्कृति जैसे विषयों पर कार्यक्रम चलाए गए। युवाओं के लिए पर्यावरण, साहित्य, भाषा, इतिहास और संस्कृति पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं आम जनता के लिए समाज एवं मानसिक स्थिति, महिला सशक्तिकरण, उपभोक्ता संरक्षण और कानून, वास्तुकला एवं परिवर्तन, पहाड़ों में खेती के उजाड़ जैसे विषयों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर प्रो. बी. के. जोशी, श्री सुभाष कुमार, श्री एस. के. मट्टू और श्री एन. रविशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।