श्रीआदिनाथ धर्माथ औषधालय,जैन भवन गांधी रोड़ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
70 मरीजों की निशुल्क जांच कर दी गई दवाएं

देहरादून 16 अगस्त । श्रीआदिनाथ धर्माथ औषधालय,श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर एवं जैन भवन गांधी रोड़ देहरादून में आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के 31वें पुष्प वर्षायोग के पावन अवसर पर आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं पावन आशिर्वाद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए जैनभवन के प्रधान सुनील जैन ने बताया कि डॉ श्रीमती अंशिका जैन MBBS,MD(सी एम आई) के सौजन्य से सभी जांचो को निशुल्क कराया गया। जिसके लिए सी एम आई हास्पीटल का विशेष धन्यवाद किया । शिविर में डॉ नीरज उपाध्याय द्वारा फिजोथेरपी, डॉ तनुजा मालगुड़ी द्वारा दांतों का परिक्षण, डॉ रेनू जैसवाल द्वारा गायनों परिक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। भवन के उपप्रधान प्रवीण जैन एवं कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बतलाया कि लगभग 70 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। भवन के सदस्य एवं शिविर संयोजक ध्रुव जैन ने अवगत कराया कि शिविर में मुख्य रूप से किडनी फंक्शन टेस्ट,लीवर फंक्शन टेस्ट, हिमोग्लोबिन,सुगर,बीपी,ओक्सीजन आदि का निशुल्क टेस्ट हुए। भवन सदस्य प्रदीप जैन एवं अनुज जैन जी का सहयोग रहा। श्रीआदिनाथ धर्माथ औषधालय के समस्त स्टाफ का शिविर में पूरा सहयोग रहा।वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। शिविर में जैन समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज की महिलाओ, पुरूषों, बच्चों ने लाभ प्राप्त किया। अंत में जैन भवन (धर्मशाला) द्वारा सभी सम्मानित डॉक्टरों एवं स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया।