उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-कर्म

जन्माष्टमी महोत्सव पर गढ़ी हसनपुर में निकाली गई शोभायात्रा

चौसाना,शामली।  क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में आज जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर ट्रैक्टर ट्रालियों से सजी-धजी सुन्दर सुन्दर झांकियां देवी मंदिर से सायं 6 बजे चलकर गांव की गलियों से होते हुए 8:30 बजे मंदिर में ही आकर सम्पन्न हुई। झांकियों पर जगह जगह पुष्प वर्षा हुई। झांकियों के साथ बैठें भक्तों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। चौसाना चौंकी इंचार्ज खूब सिंह मय पुलिस बल के झांकियों के साथ मौजूद रहे। झांकियों की ग्राम परिक्रमा मंदिर में आकर पूर्ण होने पर नवांगतुक चौंकी इंचार्ज ने मां दुर्गा के दर्शन कर आर्शिवाद प्राप्त किया।

झांकियों की शोभायात्रा में अंकित, रितिक, संदीप कुमार, अनूप, राजेश,शुभम, किरणपाल कश्यप, अभिजीत, प्रदीप,नीरज, नाथीराम, राहुल सैनी आदि के साथ गांव वालों का अच्छा सहयोग रहा।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button