अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

शाहनवाज हत्याकांड में वांछित एक और आरोपित गिरफ्तार, कैराना के खुरगान मार्ग पर हुई थी युवक की गला काटकर निर्मम हत्या, पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को पूर्व में भेजा था जेल

शामली। कैराना पुलिस ने कैराना-खुरगान मार्ग पर हुई हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस इससे पूर्व मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपितों को जेल भेज चुकी है।
जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को हरियाणा के जनपद सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव झारगढी निवासी शाहनवाज पुत्र जमील की कैराना के गांव इस्सोपुर खुरगान मार्ग पर उस समय कुछ लोगों ने चाकुओं से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी पत्नी महफरीन के साथ खुरगान गांव में अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था। हत्यारों ने पत्नी के सामने ही शाहनवाज की हत्या की थी जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था। एसपी सहित आला अधिकारियाें ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। कैराना पुलिस ने पत्नी महफरीन की तहरीर पर तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने चंद घंटों में ही मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक शाहनवाज की पत्नी महफरीन, उसके प्रेमी तसव्वर व शुऐब को गिरफ्तार लिया था। जांच पड़ताल में पता चला था कि महफरीन का तसव्वर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और शाहनवाज इसका विरोध करता था, इसी के चलते महफरीन ने अपने प्रेमी तसव्वर के साथ मिलकर शाहनवाज की हत्या करा दी थी। इस मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड के मामले में वांछित आरोपित आसिफ पुत्र इस्लाम निवासी गांव भूरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button