राहुल की भारत विरोधी मानसिकता पर लगी सुप्रीम मुहर: भट्ट
कांग्रेस हमेशा सेना का मनोबल गिराने वाले बयान देती है:भाजपा
देहरादून 4 अगस्त। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर न्यायालय की सख्त टिप्पणी को, राहुल की भारत विरोधी मानसिकता पर कोर्ट की सुप्रीम मुहर बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं के बयान अक्सर सेनाओं का मनोबल गिराने वाले होते हैं।
अउन्होंने कहा, चीन को लेकर राहुल की विवादित टिप्पणी को लेकर आज जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वो भाजपा और देश की जनता लगातार कहती आ रही है। न्यायालय की यह नाराजगी कि बिना किसी तथ्य और सबूत के कोई कैसे चीन द्वारा हजारों एकड़ जमीन हड़पने की देशविरोधी बात कह सकता है, वो भी नेता प्रतिपक्ष द्वारा। उन्होंने तंज किया, कोर्ट ने तो फटकार लगाई है कि अगर वे सच्चे भारतीय होते तो ऐसी टिप्पणी नहीं करते। लेकिन देश की जनता और भारतीय जनता पार्टी अच्छी तरह से मानती है कि कांग्रेस नेता के लिए देश बढ़कर राजनीति है।
उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया कि राहुल और कांग्रेस नेताओं के बयान अक्सर सेना की तैयारी के लिए नुकसानदेह, और मनोबल गिराने वाली होती है। भाजपा बार बार उनसे इस तरह के निराधार बयान न देने की अपील करते रहे हैं, लेकिन उनके लिए मोदी प्राथमिकता में रहता है।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी पर खुशी जताते हुए कहा, इस सीधी फटकार के बाद उन्हें एक भारतीय होने के नाते ऐसे बयानों और कृत्यों से बचना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। हम तो पहले से जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर वह कितने परिपक्व हैं? और यह पहली बार भी नहीं है जब राहुल गांधी ने भारत विरोधी मानसिकता दिखाई हो। लेकिन देश की जनता उनके ऐसे बयानों पर नही, बल्कि भारतीय सेना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर करते हैं।