ब्रह्माकुमारीज ने सांसद,राज्य मंत्रियों व संस्कृत शिक्षा निदेशक को बांधी राखी
रुड़की 03 अगस्त । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र द्वारा राजयोगिनी बीके गीता दीदी के निर्देशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष के तहत ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से राजनेताओं व अधिकारियों को राखियां बांधी गई।बीके दीपिका व बीके पारुल बहन ने आज राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी,संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज, राज्य स्तरीय गन्ना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी व उत्तराखंड माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर शोभाराम प्रजापति को तिलक लगाकर व राखी बांधकर ईश्वरीय सौगात दी।इस अवसर पर सभी ने सद संकल्प करते हुए अपने अंदर की किसी एक कमी को छोड़ने का निर्णय लिया। संस्था से जुड़े श्रीगोपाल नारसन ने इस अवसर पर उन्हें ब्रह्माकुमारीज की 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित हो रही ग्लोबल समिट में प्रतिभाग करने का निमंत्रण दिया।राज्य सभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि ‘मैं बहनों से राखी बंधवाकर अपने आप को अभिभूत अनुभव करती हूं।इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की एकता, प्रेम, और सेवा भाव से मैं बहुत-बहुत प्रभावित हूं।
संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज ने ब्रह्माकुमारीज को दिव्यता, एकता और ईश्वरीय प्रेम का अनूठा संगम बताया। वही राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी ने जहां ब्रह्माकुमारीज के रूहानी वातावरण को पवित्रता की देन बताया जबकि राज्य मंत्री स्तर शोभाराम प्रजापति ने कहा कि उन्हें ब्रह्माकुमारीज केंद्र जाकर एक असीम सुख की अनुभूति होती है।