केदारनाथ धाम यात्रा फिर से हुई सुचारू

रुद्रप्रयाग। बीते तीन दिनों से बंद पड़ी केदारनाथ यात्रा को सुचारू कर दी गई है। हालांकि अभी सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग दुरुस्त नहीं हो पाया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने यात्रा पर लगाई अस्थायी रोक को हटाकर तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया। श्रद्धालुओं को 6 किमी का अतिरिक्त सफर तय करने के साथ 22 किमी की दूरी नापनी पड़े रही है।
बता दें कि मंगलवार देर सायं केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग ध्वस्त हो गया था। करीब यहां पर राजमार्ग का 150 मीटर हिस्सा ढह गया, जिसके बाद प्रशासन को यात्रा रोकनी पड़ी। ऐसे में सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को केदारनाथ नहीं भेजा गया तो केदारनाथ धाम से लौट रहे तीर्थ यात्रियों का एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया। केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग धंस रहा है, वहीं मुनकटिया के पास पैदल मार्ग पर भूस्खलन जारी है। एनएच विभाग की ओर से राजमार्ग को पैदल आवाजाही लायक बनाने के बाद बीते बुधवार को बंद यात्रा को शनिवार को सुचारू किया गया है। जिसके बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त हुए स्थल पर वाहनों के आवागमन शुरू होने तक श्रद्धालुओं को तकरीबन 22 किमी पैदल केदारनाथ धाम की यात्रा करनी होगी। बारिश होने की दशा में यहां पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन को अस्थायी तौर पर रोका जाएगा। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपना यात्रा करें। संबंधित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के स्तर से निरन्तर मार्ग को चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। बताया कि राजमार्ग कुछ हद तक पैदल चलने लायक हो चुका है, जिससे सोनप्रयाग से यात्रियों के ग्रुप को गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि लगातार केदारघाटी में बारिश जारी है।