उत्तर प्रदेशताज़ा खबरशासन
ब्रेकिंग न्यूज – सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकार करा रही हैं ड्रोन मैपिंग, बिल्कुल ना घबरायें
शामली। अगर उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती में कहीं पर रात को ड्रोन चलाए जा रहे हैं तो डरने की कोई बात नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीमा वर्ती ड्रोन द्वारा मैपिंग का कार्य चल रहा है अन्य कोई किसी प्रकार की लोग भ्रांति ना फैलाएं। डरने की कोई वजह नहीं है। ये सरकार का उपक्रम है।
*धन्यवाद*
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।