उत्तर प्रदेशकाँवड यात्राताज़ा खबरधर्म-संस्कृति
उप जिलाधिकारी कैराना निधि भारद्वाज ओर तहसीलदार कैराना ने शिविर में पहुंचकर की कावड़ियों की सेवा
कैराना। उप जिलाधिकारी कैराना निधि भारद्वाज ओर तहसीलदार कैराना ने शिविर में अचानक पहुंचकर की कावड़ियों की सेवा की दोनों ने अपने हाथों से कांवड़ियों को भोजन ओर दूध जलेबी ग्रहण कराया। तद्प्रांत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर की व्यवस्था चाक चौबंद मिलीं बम बम भोले के जयकारों और शामली प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन के जिंदाबाद के जयकारों से पब्लिक इंटर कालेज स्थित शिविर गूंज उठा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।