श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
देहरादून 13 जुलाई। दिव्य योग एवं मेडिकल फाउण्डेशन व श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा श्री महंत अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से बडोवाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 47 यूनिट एकत्रित हुआ जो कि श्री महंत अस्पताल ब्लड बैं
क में जमा किया रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदातों को समिति द्वारा मोमेंटो प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया, क्षेत्रीय पार्षद किरण ने समिति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में आपके माध्यम से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है,जो कि अति सरहानिय कार्य है जिससे क्षेत्र के लोगों ने उत्साह देखने को मिला,इस अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा,सचिव संजीव गुप्ता ,नीतीश, नीरज,नंदा,कविता,रेणु,सीमा रावत,आरती,सरिता,मनोज,राशि,विनोद,अनुराग, प्रज्ञा उपस्थित रहे