पैसे मांगने पर भाजपा नेता ने फोड़ा चाऊमीन विक्रेता का सिर, मामला दर्ज
नैनीताल 05 जुलाई। मोमोज के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद के चलते भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष न सिर्फ चाऊमीन विक्रेता के साथ गाली-गलौच की बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसका पानी के जग से सर फोड़ दिया। जिससे चाऊमीन विक्रेता के सर में गम्भीर चोटें आई हैं। पीड़ित चाऊमीन विक्रेता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार लालकुआं आजाद नगर वार्ड नंबर चार निवासी अजय सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार अपरान्ह लगभग 3 बजे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रोहित पांडे अपने साथी अनिल कुमार के साथ उसके ठेले पर आया। जहां दोनों ने उसके मोमोज खाए। बाद में जब उसके द्वारा मोमोज के पैसे मांगे गए तो रोहित पांडे गाली-गलौच पर आमादा हो गया। जिसका उसने विरोध किया तो उसने पानी के जग से हमला कर दिया जिसमें उसके सर गम्भीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं रोहित पांडे ने ठेले पर जमकर तोड़फोड़ भी की। पीड़ित के अनुसार घटना के समय दोनों युवक शराब के नशे में घूत थे। पीड़ित ने बताया कि मारते समय आरोपी युवक बोल रहा था कि उसकी मां तारा पांडे भाजपा की बड़ी नेता है और वो भी भाजपा का पदाधिकारी है। जिसके चलते मेरा कुछ नहीं होगा। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस पार्टी ने भी आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर उन्हें मिली है जिसकी जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।