उत्तराखण्डराजनीति

सेहत से जुड़े मामले मे राजनीति अस्वीकार्य, तुष्टिकरण से बाज आये कांग्रेस:चौहान

भोज्य पदार्थों के प्रतिष्ठान पर पहचान सार्वजनिक होने के क्यों परेशान है कांग्रेस?

देहरादून । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भोज्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों की पहिचान को सार्वजनिक करने मे कांग्रेस की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताते हुए कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति से बाज आने को कहा है।

पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि यह मामला धार्मिक मनोभाव से भी जुड़ा है। काँवड यात्रा मार्ग मे अगर किसी प्रतिष्ठान और संचालक की पहचान खुलने से क्या दिक्कत हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरासर तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे पहले भी इस तरह के मामलों मे मुखर होकर समुदाय विशेष की आवाज बनती रही है। धामी सरकार सुरक्षित और गुणवत्तापरक भोज्य पदार्थों के लिए कड़े कदम उठा रही है जिसमे विरोध के बजाय सहयोग करने की जरूरत है।

चौहान ने कहा कि भाजपा लैंड जिहाद, लव जिहाद, थूक जिहाद सहित कई कानून अमल मे लायी हैं, लेकिन जहसन जनता इन कानूनों से खुश है तो कांग्रेस को समुदाय विशेष की चिंता रहती है और उसे बहुसंख्यक सनातनी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सम भाव से सबका साथ और सबका विश्वास के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस राज्य मे दो समुदायों के बीच दरार उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है जिसका जनता करारा जवाब देगी। कांग्रेस को अपनी मानसिकता मे बदलाव की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button