उत्तराखण्ड

दून में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात ,कई मकान बहे

देहरादून। शनिवार देर रात से मानसून उत्‍तराखंड में कहर बरपा रहा है। मैदानों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
शनिवार रात से जारी बारिश देहरादून के लोगों के लिए कहर बनकर आई। यहां कारगी ग्रांट के पास मुस्लिम बस्ती में एक मकान गिर गया और दूसरे घर में दरारें आ गईं। वहीं यहां नदी किनारे बने कई मकान बह गए। डोईवाला में माजरी ग्रांट के कई घरों में बरसाती पानी घुस गया है। सिंचाई नहरें ओवरफ्लो होने व क्षेत्र में प्लाटिंग के चलते नहरे तोड़े जाने के बाद पानी की निकासी न होने के कारण बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है। ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर भानियावाला में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है।की भी सूचना है।मसूरी में शनिवार शाम 8 बजे से रविवार सुबह तक मूसलाधार बारिश जारी रही। यहां तापमान काफी गिर गया है। ऋषिकेश के समीप ग्रामसभा खैरी खुर्द में सुबह जलभराव के चलते कई घरों में पानी घुस गया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की।त्रिवेणी घाट में गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें गंगा घाटों पर मुस्तैद हैं। पुलिस लोगों को गंगा के पास न जाने का अलर्ट जारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button