हाई अलर्ट पर उत्तराखंड,सीसीटीवी व ड्रोन से चुप्पे-चप्पे पर नजर राज्य की सीमाओं पर सघन तलाशी अभियान

0
37

देहरादून 24 अप्रैल । कश्मीर घाटी में चार धाम यात्रा शुरू होने से ऐन पूर्व हुए बड़े आतंकी हमले के मद्देनजर सूबे के पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है। डीजीपी दीपम सेठ का कहना है कि हमारी मश्ंाा यह नही है कि यात्रियों को परेशान किया जाये। यात्रियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है इसलिए कुछ कड़े फैसले लिये गये है।
चार धाम यात्रा की 30 अप्रैल से शुरुआत होने जा रही है। लेकिन यात्रा शुरू होने के 1 सप्ताह पूर्व पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। राज्य के बाहर से आने वाले सभी वाहन और यात्रियों की चेकिंग के लिए अभी से सघन चौकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है हर यात्री को मांगे जाने पर अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो इसके लिए क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है।
सभी चारधाम यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और द्रोण से नजर रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। यात्रा मार्ग के सभी प्रमुख स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान 15 द्रोण 6000 पुलिसकर्मी तथा 17 कंपनी पीएसी की तैनाती रहेगी जो चप्पेकृचप्पे पर नजर रखेगी। आईजी गढ़वाल के कार्यालय में एक सेंट्रलाइड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से सभी सूचनाओं का आदानकृप्रदान संभव होगा।
डीजीपी दीपम सेठ का कहना है कि पुलिस तथा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व आईटीबीपी के बीच बेहतर तालमेल बनाया गया है जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों को परेशान करना नहीं उनको सुरक्षा प्रदान करना है जो हमारी जिम्मेवारी है।