दिल्ली। अभी – अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मवीर त्यागी द्वारिका बार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने जा रहे हैं। उनके समर्थक नामी आल इंडिया वकील यश भारद्वाज का कहना है कि केवल एक पेटी खुलनी शेष है। जिसमें 100 मत है। हमनें 125 पर बढ़त बना ली है। इसलिए हमारी जीत सुनिश्चित हो गई है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।