यमुनोत्री धाम के लिए हेली सुविधा शीघ्र ही होगी शुरु

0
39

देहरादून 14 मार्च। उत्तराखंड राज्य में स्थित यमुनोत्री धाम के लिए अब श्रद्धालुओं को हेली सुविधा का लाभ मिलेगा और यह लाभ श्रद्धालुओं को पहली बार मिलेगा क्योंकि अब तक धाम के लिए यह व्यवस्था नहीं थी। चार धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने हेतु उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है इसके अलावा डीजीसीए से हेली सेवा को मंजूरी मिलने का इंतजार है तथा पहली बार यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा की सुविधा मिलेगी। श्रद्धालुओं को अब तक हेली सेवा की सुविधा न होने के चलते 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था और जो श्रद्धालु पैदल चलने में असमर्थ है वह घोड़े या फिर खच्चर के जरिए वहां तक पहुंचाने थे मगर इस बार हेली सेवा शुरू होने से श्रद्धालु इससे काफी लाभान्वित होंगे।