देहरादून 04 मार्च । प्रमुख सचिव नियोजन डॉ.आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व की सबसे ऊंची बंजी जंपिग शुरू होगी।
मंगलवार को यहां क्वींस लैंड से लौटे प्रमुख सचिव नियोजन डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम ने यह खास जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म में राज्य सरकार ने एक बहुत बड़ी पहल की है। दुनिया में बंजी जमपिंग को इन्वेंट करने वाले ए जे हैकट अपनी टीम संग 21 अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे है। राज्य सरकार चाहती है कि विश्व की सबसे ऊंची जंपिंग 300 मीटर उत्तराखंड में बने, अभी तक विश्व में 260 मीटर की ही सबसे ऊंची बंजी जंपिंग है। इसके साथ साथ अन्य बड़ी एडवेंचर कम्पनियों से भी संपर्क राज्य सरकार कर रही है। इसी कड़ी में स्काई वॉक जो कि पूरे देश में कही नहीं है उसे उत्तराखंड में लाने पर भी राज्य सरकार का फोकस है। प्रमुख सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक कई विदेशी एक्सपर्ट से लगातार बातचीत जारी है। गढ़वाल कुमाऊं दोनों स्थानों के साथ साथ चम्पावत में भी नई एडवेंचर एक्टिविटी को लॉन्च किया जायेगा।