रिश्तेदारी में हो रहे जलसे से लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, ब्रेजा कार क्षतिग्रस्त, सभी घायल
झिंझाना 20 फ़रवरी। (अभिमन्यु चौहान)मुजफ्फरनगर के शेरपुर निवासी हसनैन अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी भड़ी भरत पुरी में हो रहे जलसे से लौट रहे थे। वे ब्रेजा कार में सवार होकर बल्ला मजरा के रास्ते से होकर मुजफ्फरनगर वापिस जा रहे थे। इसी दौरान बल्ला मजरा के निकट कब्रिस्तान के पास सड़क के बीच में खड़े गन्ने से भरे ट्रक से उनकी कार टकरा गई।
हादसे के समय कार में हसनैन के साथ उनकी पत्नी गुलशाना, पुत्री शहनुमा, पुत्री आफरीन और पुत्र अयान सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से ड्राइवर और आगे बैठे व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कांच लगने से बच्चे समेत सभी लहूलुहान हो गए।
हादसे के बाद एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन इसके पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया। इससे पहले ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया।
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि सड़क के बीचोंबीच खड़े ट्रक के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।