“स्वयं सहायता समूहों” का पूरे राज्य में किया जायेगा सत्यापन

0
36

देहरादून 11 फ़रवरी। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार 20 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष 01 मद का स्थलीय सत्यापन के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है।
वर्ष 2024-25 के लिये “गरीबी हटाओ सूत्र” के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत “आय-अर्जन करने वाले स्वयं सहायता समूहों” का पूरे राज्य में सत्यापन
कराया जा रहा है।
NRLM के तहत जनपद के यादृच्छिक आधार पर चुने गये 99 स्वयं सहायता समूहों की वार्षिक आय का आंकलन किया जायेगा तथा रिपोर्ट में यह भी आंकलन किया जायेगा कि राज्य सरकार द्वारा दिये गये अनुदान के पश्चात् स्वयं सहायता समूहों की वित्तीय स्थिति कैसी है। सत्यापन के अन्तर्गत यह भी जानकारी ली जायेगी कि जनपद की आर्थिक स्थिति में समूहों का क्या योगदान है। सत्यापन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बिजली का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं, समूहों के अन्तर्गत रोजगार प्राप्त व्यक्तियों की संख्या, जो व्यक्ति कार्यरत है उनको प्रशिक्षण प्राप्त है या नहीं अथवा उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है आदि के भी आंकड़े एकत्र किये जायेंगें। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों द्वारा सामूदयिक निवेश फन्ड (CIF) कब लिया गया तथा वर्तमान में CIF कितना प्रयोग किया गया है इनकी भी गणना की जायेगी।
सत्यापन का कार्य जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, देहरादून की ओर से संचालित हो रहा है, जिसमें विभागीय अधिकारी / कर्मचारी द्वारा Hand Held device (Tab) के माध्यम से समूहों के पास जाकर उनके उत्पादों, आय-अर्जन के साधनों का सत्यापन कर डाटा राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा। सत्यापन का कार्य फरवरी-मार्च माह तक संचालित किया जायेगा।