चाइनीज मांझे ने ली रेलवे के जेई की जान

0
40

हरिद्वार 03 फ़रवरी। चाइनीज मांझे ने एक और जान ली रेलवे के जेई की गार्डन में मांझा फसने से मौत एम्स ऋषिकेश से अपनी पत्नी अरुण को डॉक्टर को दिखाकर लौट रहा था जब उनकी मोटरसाइकिल कनखल के पास पहुंची तभी एक पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में आकर फंस गया और उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई जिससे वह वहीं पर गिर गए उनकी पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है सुलेख चंद अपनी पत्नी अरुणा को एम्स में दिखाकर घर लौट रहे थे सुलेख चंद रेलवे में बतौर जेई कार्यत थे उन्हें घायल व्यवस्था में नगर निगम की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अब देखना यह है कि यह पतंग का चाइनीज़ मांझा और कितनी जान लेता है यह आने वाला समय ही बताएगा क्योंकि यह घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही है और प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में अब तक नाकाम ही साबित हुआ है अब देखना यह होगा कि प्रशासन अब इसमें क्या रणनीति तैयार करता है जिससे यह घटनाएं रोकी जा सके।