बसंत पंचमी पर लायंस क्लब शामली सिनर्जी द्वारा भव्य पतंग उत्सव का आयोजन

0
80

शामली 02 फरवरी । बसंत पंचमी के अवसर पर लायंस क्लब शामली सिनर्जी द्वारा पतंग उत्सव का आयोजन सेंट आरसी स्कूल शामली के प्रांगण में किया गया।
पतंग उत्सव का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद सिंघल द्वारा बसंती पतंग को आसमान में लहराकर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रंग-बिरंगी पतंगों की तरह हमारे जीवन में भी उत्साह और उल्लास बना रहना चाहिए। बसंत ऋतु को नई ऊर्जा और उमंग का प्रतीक माना जाता है, जो हमें जीवन में सकारात्मकता और नई संभावनाओं की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। यह पतंग उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि सामाजिक एकता और पारिवारिक सौहार्द को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि जैसे एक पतंग को ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए सही दिशा और संतुलन की आवश्यकता होती है, वैसे ही हमारे जीवन में भी सफलता के लिए सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास जरूरी है।
पतंग उत्सव में जज के रूप में गौरव गोयल एवं वैभव गोयल ने पतंग उड़ाने वाले दंपतियों को बारीकी से परखा। परिणाम स्वरूप तीन परिवार—सचिन गोयल, गोविंद सिंह और शुभम गोयल को सर्वोत्तम पतंगबाजी के लिए उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब सिनर्जी के अध्यक्ष लायन भारत सिंघल ने सभी आगंतुक प्रतियोगी दंपतियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दीं और उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अश्वनी कुमार, किरण पाल, लायन प्रतीक गर्ग, लायन शुभम गोयल, लायन आकाश गंगल, लायन संजय सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।