शामली 01 फ़रवरी । दिल में उत्साह और विदाई की उदासी की मिश्रित भावनाओं के साथ सेंट. आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल शामली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक साइटैशन सेरेमनी (प्रशस्ति समारोह) का शानदार आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल, सीमा निर्वाल, मीनू संगल, भारत संगल एवं डायरेक्टर भारत संगल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि सम्मान किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक होते हैं। शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो कामयाबी अवश्य मिलती है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान एवं संस्कारों के महत्व का भी ज्ञान दिया जाता है। 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग-अलग विषयों के साथ पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य में आगे बढ़ेंगे व उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर अपने स्कूल माता-पिता और देश का नाम रोशन करेंगे। अंत में सभी बच्चों को उनके आने वाली परीक्षाओं एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के आरंभ में जूनियर विद्यार्थी ने सीनियर विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस सम्मान के अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने स्कूल के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का इस शानदार आयोजन करने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब अपने जीवन में नए अध्याय का आरंभ करने जा रहे हैं। दूसरी ओर हम उदास हैं कि इस स्कूल ने हमें नए केवल शिक्षा दी है बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी सिखाए हैं। यहां बिताए गए हर पल की यादें हमारे दिल में हमेशा बनी रहेगी। हमारे अध्यापकों ने न केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं दिया बल्कि जीवन की सही राह भी दिखाई। इनके मार्गदर्शन और प्रेरणा के साथ हम सदैव जीवन में आगे बढ़कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उज्मा ज़ैदी ने विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य की ओर प्रेरित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं विद्यार्थियों से भावी जीवन की सफलता के लिए कठिन परिश्रम तथा लगन सहित महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे।