लायनेस महिला का कर्त्तव्य है दीन दुखियों व वंचितों की सेवा करना – अरविंद संगल

0
139

शामली। प्रत्येक लायनेस महिला का कर्तव्य है कि अपना जीवन का कुछ समय हर हालत में दीन दुखियों वंचितों की सेवा में लगाए, हालांकि आप उन भाग्यशाली महिलाओं में शामिल हैं जिन्हें भगवान ने उसे वर्ग में जन्म दिया जो वर्ग दूसरों की सेवा करने में सक्षम है और आप स्वयं आगे बढ़कर इस कार्य को करती हैं , उक्त विचार मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने लाइनस क्लब के अधिष्ठापन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किय l

आज के कार्यक्रम में समाज सेवा को विशिष्ट ध्यान में रखते हुए दो गरीब कन्याओं की शादी के लिए शादी का सामान कार्यक्रम के दौरान ही दिया गया एवं 80 बच्चों को जर्सी स्वेटर टोपी वितरित किए ।

आज लाइनस क्लब शामली दोआब का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती स्नेह गर्ग को इंस्टॉलेशन ऑफिसर लाइन रजत अग्रवाल ने अधिस्थापित कराया व नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान करके हुआ, सचिव मधु अग्रवाल ने क्लब के सेवा कार्यों की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की मुख्य अतिथि लाइन अरविंद संगल ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर इंस्टॉलेशन ऑफिसर रजत अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सुशील श्रीवास्तव जी के साथ की । आज स्नेहा गर्ग अध्यक्ष , मधु अग्रवाल सचिव व मीनू संगत कोषाध्यक्ष को अधिष्ठापित किया गया ।

सभा का संचालन लायनेस सुदेश संगल लायनेस ने शिखा गोयल ने किया ।

समारोह में स्नेहा गर्ग, मधु अग्रवाल, मीनू सिंगल , कविता गुप्ता, उषा जैन , अनिता बंसल , सुनीता आर्य, अंजली बंसल , सीमा कौशिक, रश्मि वर्मा, रश्मि गर्ग , सुदेश संगल, शिखा गोयल अंजली बंसल , डॉक्टर नसरीन , मंजू मित्तल, कविता संगल, छवि संगल, सोनल तायल, कल्पना गोयल संध्या गोयल आदि उपस्थित रहे।

रिर्पोट:-सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।