देहरादून 26 नवंबर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में “संविधान दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित द्वारा हुई। विद्यालय प्राचार्य श्री माम चंद, मुख्यअध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की|
प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के निर्माण, इसकी विशेषताओं और महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत और समावेशी संविधान है, जिसे डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के अन्य सदस्यों ने मिलकर तैयार किया। संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया, जिसमें समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को समझाया गया। सभा के अंत में सभी ने संविधान का पालन करने और इसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की शपथ ली। नागरिकों को प्राप्त मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कृतव्यों पर विद्यर्थियों द्वारा प्रकाश डाला गया| यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।