उत्तराखण्डसंस्कृति

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ‘आई एम ए’ में जनजातीय गौरव पखवाड़ा संपन्न

देहरादून 26 नवंबर। 15 नवंबर 2024 से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में जनजातीय गौरव पखवाड़ा बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रमों का शुभारंभ प्राचार्य श्री माम चन्द के द्वारा जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया तथा उनके जीवनवृत्त से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, नृत्य तथा विभिन्न जनजातीय भाषा- संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जनजातीय नृत्य, संस्कृति, जनजातीय वेशभूषा, भोजन, संवाद वार्तालाप द्वारा विद्यार्थियों ने देश की जनजातीयों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की ।
पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर जनजातीय रहन – सहन, वस्त्राभूषण, गृह, संस्कृति इत्यादि दर्शाते हुए प्रदर्शनी लगाई गई। प्राचार्य श्री माम चन्द जी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने प्रदर्शनी का आनंद लिया और सराहना की।

Related Articles

Back to top button