संभल बवाल को लेकर शामली जिले में भी अलर्ट, कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया पैदल मार्च, पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील की , असामाजिक तत्वों को चेतावनी

0
228

शामली। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल को देखते हुए शामली जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों, बाजारों व मौहल्लों में पैदल मार्च निकालकर जहां लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया वहीं असामाजिक तत्वों को भी कड़ी चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया। उत्तेजित भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव करने व कई गाडियों में आग लगाने को लेकर शामली जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया। एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने शहर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के दौरान पुलिसकर्मी जैकेट, हेलमेट व डंडों से लैस थे। पैदल मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, आजाद चौंक, कलंदर शाह, नया बाजार, बडा बाजार सहित मिश्रित मौहल्लों व बाजारों से होकर निकाला गया। पुलिस ने लोगों को जहां सुरक्षा का अहसास कराया वहीं असामाजिक तत्वों को भी कडी चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी माहौल खराब करने अथवा झूठी अफवाह फैलाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रख रही है। बाद में पैदल मार्च कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।