उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

भड़काऊ पोस्टों व अफवाओं पर न दें ध्यान: कुंवर

डीआईजी ने अलविदा जुमे की नमाज व ईद को लेकर ली बैठक

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से अलविदा जुमे की नमाज व ईद के पर्व के मद्देनजर शहर काजी की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पुलिस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।  बैठक के दौरान डीआईजी ने संभ्रांत व्यक्तियों से आगामी अलविदा जुम्मे की नमाज व ईद के पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा की।  इस दौरान डीआईजी ने व्यक्तियों से पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने की अपील की।  साथ ही कोई उल्लेखनीय प्रकरण प्रकाश में आने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को देने को कहा गया।  वर्तमान में देश के अलग-अलग स्थानों पर घटित कुछ घटनाओं को लेकर कुछ लोगों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की जा रही भड़काऊ पोस्टों एवं अफवाओं पर ध्यान न देने तथा स्वयं भी ऐसे प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पोस्ट अथवा टिप्पणी करने से बचने के लिए बताया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, शहर काजी, नायब शहर काजी एवं मुस्लिम समुदाय के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button