प्रदेश की राजधानी दून के बाद यूकेड़ी अन्य शहरों में भी करेगी तांडव रैली

0
39

मसूरी। प्रदेश की राजधानी देहरादून के बाद अब यूकेडी प्रदेश के अन्य जनपदों में भी भू-कानून को लेकर तांडव रैली निकालने जा रही है। एक आयोजित प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विशेष व्यवस्था के तहत सख्त भू कानून लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य गठन में उत्तराखंड क्रांति दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है। उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू माफिया यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए।
त्रिवेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने राज्यों को कमजोर करने का कार्य किया है। इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2000 में उत्तराखंड की जनसंख्या 80 लाख के आसपास थी। आज के समय पर यह संख्या करीब डेढ़ करोड़ पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बाहर के लोग उत्तराखंड में आ गए हैं और यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। पहाड़ का दोहन किया जा रहा है, परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सशक्त भू कानून और 1950 के तहत मूल निवास की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करता रहेगा।