अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

0
24

देहरादून। रोजगार कार्यालय के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
शनिवार को सिटी कंट्रोल रूम सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रोजगार कार्यालय गेट पानी की टंकी के पास सड़क किनारे घायल पड़ा है। जिसकी सूचना पर चीता पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उससे पहले ही मौके पर 108 के कर्मचारियों ने उस घायल व्यक्ति को  उठाकर कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया दिया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की जामा तलाशी पर किसी प्रकार का कोई सामान व आईडी प्राप्त नहीं हुई है। डॉक्टर के अनुसार संभावित किसी वाहन के चढ़ जाने से या टक्कर लगने के कारण इस व्यक्ति की मृत्यु हुई है। शव को मोर्चरी कोरोनेशन में रखा गया है। जिसका हुलिया कद 5 फिट 6 इंच रंग सांवला हाथ पर कलावा बंधा है साथ ही लम्बी चुटिया रखी है। फौजी ग्रीन कलर के लोवर और टीशर्ट पहनी है। पहनावे से हिंदू प्रतीत होता है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।