ताड़का का किया वध अहिल्या का उद्धार , पुष्प वाटिका में सीता द्वारा सखियों के साथ गौरी पूजन , राम को देख सीता हुई मंत्रमुग्ध, माता गौरी से पति रूप में राम मिले मांगा आर्शीवाद

0
218

कैराना। हर वर्ष की बात है इस वर्ष भी कैराना गौशाला भवन में श्री रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन की लीला का शुभारंभ संजू वर्मा और अतुल कुमार गर्ग के द्वारा द्वीप प्रचलित कर किया गया l रामलीला मंचन की शुरुआत ताड़का वध से कलाकारों ने शुरू किया। गुरु विश्वामित्र के साथ गए राम लक्ष्मण ने ताड़का नाम की राक्षसी का वध करके निर्विघ्न यज्ञ संपन्न कराया। और गुरु विश्वामित्र जी से राम लक्ष्मण ने तीर कमान आदि चलाने की अलग-अलग कला सीखी l इसके बाद जनकपुरी में सीता स्वयंवर में शामिल होने के लिए विश्वामित्र के साथ श्रीराम लक्ष्मण चल पड़े। रास्ते में मिले निर्जन आश्रम के पास एक शिला देखा। विश्वामित्र ने श्रीराम को बताया कि गौतम ऋषि ने अपनी पत्नी अहिल्या को श्राप देकर शिला बना दिया है। इस पर श्रीराम ने नारी से शिला बनी अहिल्या का उद्धार किया। पत्थर पर जैसे भगवान श्रीराम ने पैर रखा तो श्रापित अहिल्या फिर से नारी रूप में प्रकट हुई। ऋषि विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण जनकपुर पहुंचे। राजा जनक ने मुनिवर विश्वामित्र, राम व लक्ष्मण का स्वागत सत्कार किया और सीता स्वयंवर में आने का न्योता दिया l इसके बाद गुरु की पूजा के लिए दोनो भाई जनक की पुष्प वाटिका से पुष्प लेने जाते हैं। वहां दोनों भाइयों को देख नगरवासी आनंदित हो उठे। उसी समय मां गौरी का पूजन करने सीता जी अपनी सखियों के साथ मंदिर गई थी। रास्ते में फुलवारी से गुजरते वक्त उनकी नजर भगवान राम पर पड़ी तो वह मंत्रमुग्ध हों गईं। इसके बाद मंदिर में पूजन के दौरान उन्होंने मां गौरी से वर के रूप में भगवान श्रीराम को मांगा। और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया l राम का अभिनय रोहित सैन, लक्ष्मण का शिवम गोयल, सीता जी का सागर मित्तल, भरत का शुभ गर्ग, शत्रुघ्न का शिव शर्मा, महाराजा दशरथ का अभिनय ऋषिपाल शेरवाल, वशिष्ठ का अभिनय डा सुशील, सुमंत का अभिनय मास्टर अमित सैन, ताड़का का सोनू कश्यप, विश्वामित्र का अभिनय आशु गर्ग, सखियों का अभिनय अभिषेक भारद्वाज, अमन गोयल, पुनीत गोयल, राकेश गर्ग, शिवम, धीरू, सनी, वाशु मित्तल, रोहित नामदेव, सोनू कश्यप, टीटू ,आदित्य नामदेव, पुनीत गोयल ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप , सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, राकेश गर्ग, एडवोकेट शगुन मित्तल, ,विक्की, पुनीत कुमार गोयल, अभिषेक गोयल, विकास वर्मा, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय नारायण तायल, मनोज मित्तल सोनू नेता, विपुल कुमार जैन, पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ, जयपाल सिंह, सूरज वर्मा , अंकित जिंदल, सनी, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंगल, मास्टर अमित सेन, प्रमोद गोयल, रोहित नामदेव, विराट नामदेव, राजेश सिंघल कालू , अनमोल शर्मा ,अमन गोयल, तुषार वर्मा, पंडित मोहित जी, अभिषेक भारद्वाज, निक्की शर्मा व सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।