कैराना में निकाला गया हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुप्रसिद्ध काल जुलूस

0
91

 

कैराना। प्राचीन परंपरा के अनुसार नगर में शनिवार को काल जुलूस निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात रहे।

शनिवार की दोपहर करीब 2.30 बजे हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक काल का बनखंडी महादेव मंदिर स्थित काली माता के मंदिर में काली माता की पूजा-अर्चना करने के बाद काल जुलूस का शुभारंभ किया गया। काल ने चौक बाजार में आने के बाद कई बार युवाओं की भीड़ को तलवार मारकर दौड़ाया। इस दौरान काल ने बाजार में व्यापारियों की दुकान पर जाकर उनको टीका किया। अधिवक्ता शगुन मित्तल ने बताया कि 100 वर्षों से अधिक समय से कैराना में हिंदू परंपरा के अनुसार रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन काल जुलूस का आयोजन किया जाता है। उस्मान ने बताया कि काल जुलूस परंपरा हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही है। यह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है।

रिर्पोट : कैराना से आलोक गर्ग के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।