हवन पूजन के बाद चौकी प्रभारी सचिन त्यागी व मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ठाकुर करण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर श्रीराम लीला का शुभारंभ किया

0
88

चौसाना। कस्बे में श्री शिव रामलीला ड्रेमेटिक क्लब कमेटी ने चौसाना में श्री रामलीला का मंचन किया। जिसमें भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ठाकुर करण सिंह और चौसाना चौकी प्रभारी सचिन कुमार त्यागी ने भगवान श्री गणेश जी की पूजा व हवन कर के की। इसके बाद उन्होंने संयुक्त रुप से फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया।

  • मुख्य अतिथि ठाकुर करण सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “रामलीला से हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलने की सीख मिलती है। हमें उनकी निष्ठा, धैर्य और सच्चाई से सीख लेनी चाहिए।”
    उन्होंने बच्चों से बड़ों की आज्ञा मानने का आह्वान किया और कहा, “बच्चों को बड़ों की बात माननी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।”
    इस अवसर पर मिष्ठान का वितरण किया गया, जिसमें बच्चों और बड़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ठाकुर अभिमन्यु, अनुज गौतम, प्रीतम कश्यप, संजय शर्मा, अशोक रोहिल्ला और कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
    श्री शिव रामलीला ड्रेमेटिक क्लब कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, “हमें भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। हमें उनकी शिक्षाओं से सीखकर एक अच्छा समाज बनाने में योगदान देना चाहिए।”
    कार्यक्रम का समापन भगवान राम की आरती और आशीर्वाद के साथ हुआ।
    रिपोर्ट :-अभिमन्यु चौहान