*ब्रेकिंग न्यूज*- CDSCO ने 53 दवाईयां टेस्ट में फेल बताईं

0
118

दिल्ली 26 सितंबर । CDSCO ने टेस्ट में फेल 53 दवाईयों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंधित दवाईयां उत्तराखंड के हरिद्वार में बनाई जा रही थी। स्वास्थ्यवर्धक इन दवाइयों को खाने से बिमारी कम नहीं बल्कि विकृत रूप ले सकती हैं। अभी भरोसेमंद कम्पनियों की ही दवाइयां खरीदें व खायें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।