राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर-14 बालिका वर्ग में चौथे दिन भी देहरादून संभाग ने जीत का परचम लहराया

0
181

देहरादून 26 सितंबर । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में धूमधाम से आयोजित हो रही पांच दिवसीय 53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल अंडर-14 बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे है l जिसमें पूरे देश से 13 संभागों की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। तीसरे दिन के शेष मैचों में बेंगलूरु संभाग ने चेन्नई संभाग को 3-0 से हराया और लखनऊ संभाग और गुरुग्राम संभाग के मैच में लखनऊ संभाग ने 2-0 से विजय हासिल की।
चौथे दिन के पहले क्वाटर फाइनल के मैच में बेगलूरु संभाग और हैदरा बाद संभाग के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बंगलुरु संभाग ने हैदराबाद से 5-0 से शानदार जीत हासिल की।
क्वाटर फाइनल के दूसरा मुकाबला देहरादून संभाग और दिल्ली संभाग के बीच हुआ, देहरादून संभाग ने दिल्ली संभाग को करारी शिकस्त देकर 6-0 से शानदार जीत दर्ज की।
चौथे दिन के तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में एर्नाकुलम संभाग ने अहमदाबाद संभाग को 6-0 से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
क्वाटर फाइनल का चौथा मैच मुंबई संभाग और पटना संभाग के बीच में हुआ, जिसमें पटना संभाग ने 4-2 से मुंबई को हराकर अपनी जीत दर्ज की।
पहला सेमी फाइनल फुटबॉल मैच देहरादून संभाग और बंगलूरु संभाग के मध्य हुआ।
देहरादून संभाग और बंगलूरू संभाग में कड़ी टक्कर का मुकाबले के बाद देहरादून संभाग ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की और देहरादून संभाग की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया| रिपोर्ट लिखे जाने तक दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला पटना और एर्नाकुलम संभाग के साथ होना शेष है।
इन मैचों के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी टीमें अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और खेल की भावना हर जगह स्पष्ट दिखाई दे रही है।
प्रतियोगिता में अगले चरण के मैंचों के दौरान खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा और भी रोचक हो जाएगी।
इस प्रतियोगिता ने निश्चित रूप से सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच प्रदान किया है, जहां वे अपने कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के प्राचार्य श्री माम चन्द,उपप्राचार्य श्री रमेश चंद और मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा ने खेल प्रांगण में उपस्थित रहकर देश भर से पधारे विभिन्न 13 संभागों के समस्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया| इनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।