*शामली ज़िला चिकित्सालय बना बेदर्द, मरीजों को दे रहा दर्द*

0
275

शामली। आपको बताते चलें कि सरकार मरीजों के लिए सारे बंदोबस्त कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यप्रणाली के कारण सरकार को बदनामी झेलनी पड़ रही है। मामला शामली जिले के जिला चिकित्सालय का है और समय लगभग एक बजे का है, मरीजों की लंबी कतार लगी है और डाक्टर साहब अपने कमरे से नदारद हैं।

मरीजों को भ्रमित करने को डाक्टर छुट्टी पर होने वाला नोटिस भी नहीं हटाया गया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि डॉ साहब किसी और काम में व्यस्त हैं। लेकिन सोचने वाली बात है कि मरीजों से बढ़कर वो कौन सा जरूरी काम है जिसमें डॉक्टर साहब व्यस्त हैं। अब देखने वाली बात है कि मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय इस मामले में कौन सा निर्णय लेते हैं।

रिपोर्ट: शामली से अजीत कुमार श्रीवास्तव के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।