ब्रेकिंग न्यूज – जींद में भीषण सड़क हादसा

0
364

दिल्ली। हरियाणा के जींद में बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी वैन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। घटना हिसार हाइवे की बताईं जा रही है। पिकअप वैन में सवार होकर गोगा मेडी धाम जा रहें थे श्रद्धालु।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।