झिंझाना 29 अगस्त । धर्म छुपा कर हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फसाने , दुष्कर्म कर शादी का दबाव बनाने वाले युवक जाकिर अंसारी पुत्र हाशिम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
आरोप है कि रेल में हुई मुलाकात में लव जिहाद के तहत मुस्लिम युवक ने धर्म छुपा कर हिन्दू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। धीरे-धीरे बात बढ़ी और कुछ दिनों बाद युवक ने मुलाकात कर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर , उसकी फोटो , वीडियो बना कर शारीरिक संबंध बना लिए। और बार-बार मिलना जुलना शुरू कर दिया था। इसी बीच युवती को उसके कागजों से उसकी असलियत का पता चला तो युवती ने उससे मिलने से इनकार कर दिया था। आरोप है कि युवक ने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने जैसी धमकी देकर युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया था। और इस कार्य में उसके भाई , बहन , माता एवं एक नेता अभिनेत्री ने भी उसका साथ दिया। युवक ने युवती के यहां घर पहुंच कर फोन पर शादी नहीं करने पर उसके स्वजनों को गोली मारने तथा उसे उठा ले जाने तक की धमकी दे डाली थी। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें लगाई थी। बुधवार को पुलिस ने अभियान के तहत मुख्य आरोपित जैकी बने जाकिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष के अनुसार जैकी बने जाकिर अंसारी पुत्र हाशिम अंसारी निवासी ग्राम हलालपुर थाना छपरौली जनपद बागपत ने पूछताछ में आरोपों को स्वीकार किया है। थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर ब्रजभूषण शर्मा ने टीम के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगे जांच के बाद अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
रिर्पोट : झिंझाना से प्रेम चंद वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।