झिंझाना 29अगस्त । नगर पंचायत झिंझाना पर 13 माह में पांचवें अधिशासी अधिकारी ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया है।
बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अधिशासी अधिकारी देवकी नंदन ने नगर पंचायत बनत के बाद झिंझाना नगर पंचायत का अतिरिक्त पद भार संभाल लिया है। उनके यहां पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गौर तलब है कि अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार का जुलाई 2023 में स्थानांतरण हो गया था। उसके बाद से नगर पंचायत पर कोई भी अधिशासी अधिकारी नहीं जम पा रहे हैं। इस कारण नगर पंचायत के विकास कार्य पिछड़ रहे हैं। वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार के अनुसार यहां बतौर अधिशासी अधिकारी अनिल भास्कर , सुरेश कुमार , प्रशासनिक अधिकारी त्रिपाठी , अधिशासी अधिकारी प्रशांत राठौड़ के बाद अब देवकी नंदन को पांचवें अधिशासी अधिकारी के रूप में नगर पंचायत बनत के बाद झिंझाना नगर पंचायत का भी अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। जिससे कर्मचारियों को वेतन का भुगतान यथा समय मिल सके। बाकी विकास कार्य अभी बंद रहेंगे।
रिर्पोट : झिंझाना से प्रेम चंद वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।