वन्यजीवों के आंतक के मुद्दे पर विधायक दलीप रावत ने किया प्रदर्शन

0
94

गैरसैंण। भराड़ीसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष के विधायकों के तेवर भी तल्ख तेवर नजर आए। लैंसडाउन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत विधानसभा के बाहर प्रदर्शन पट्टिका के साथ नजर आए।
लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत ने अपनी ही सरकार से वन विभाग की नीतियों में सुधार और विशेष सत्र बुलाने की मांग की। भाजपा विधायक ने कहा कि वन विभाग की पाबंदियों के कारण पहाड़ों पर विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए उसमें बदलाव किया जाना जरूरी है। दलीप रावत ने कहा कि पहाड़ों पर गुलदारों का आतंक बढ़ने लगा है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही महिला और बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में वन विभाग को इन वन्य जानवरों को मारने की अनुमति देनी चाहिए। अगर कोई हताहत होता है तो फिर उसको मिलने वाली आर्थिक सहायता में भी बढ़ोत्तरी करनी चाहिए।