हनुमान मंदिर संजय कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ शिव पुराण कथा का शुभारंभ

0
321

देहरादून 5 अगस्त। सावन के माह में शिव महापुराण का विशेष महत्व है,क्षेत्र वासियों को इसका शर्म लाभ प्रदान करने हेतु श्री
हनुमान मंदिर संजय कालोनी में आज से शिव पुराण कथा का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। आज प्रातः हनुमान मंदिर से मंदिर एरिया में कलश यात्रा निकाली गई। कथा वाचक ओजस्वी पंडित सुभाष चंद्र जोशी जी अपने मुखारविंद से शिव पुराण की कथा के अमृत की वर्षा करेंगे।आज उन्होंने कलश यात्रा में भक्तों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। कलश यात्रा का मार्ग में स्वागत किया गया ।यह यात्रा हनुमान मंदिर से लेकर पटेल नगर में भ्रमण करती हुई हनुमान मंदिर में वापस लौटकर आई और कथा स्थल पर शिव पुराण को स्थापित किया गया। मंदिर समिति की अध्यक्ष इंदु शर्मा ने बताया कि शाम 3 बजे से 6 बजे तक शिव पुराण का वाचन किया जा रहा है। आप सभी समय पर पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस कार्यक्रम में परम पूज्य सुभाष जोशी,इंदु शर्मा,मनमोहन शर्मा,उमाशंकर शर्मा,दलिप शर्मा,सुनीता,अनीता,मधु, रामवती,मंदिर के पंडित सुरेश,रमेश ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।