रूद्रप्रयाग 05अगस्त। सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एव चिनूक एव छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।
वहीं गोचर हवाई पट्टी पर ही श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी प्रेशानी हो तो मदद दी जा सके।