देहरादून 03 अगस्त । होटल सिटी स्टार में लायनेस क्लब दून लहर, दून मुस्कान,एवम दून वैली का सयुंक्त कार्यक्रम का आयोजन किया । संचालन अनामिका जिंदल, व निमिषा ने किया जिसमे तीज क्वीन सभी क्लब से चुनी गयी बीनू गौड़,बबिता गुप्ता, मोहिनी मेहता, पिंकीश, अमिता चौहान, अमिता सिंघल, आशा नागर, प्रियंडा व गेस्ट मे तृप्ति मित्तल, व अलौकिता के सर पर ताज सजा ।
डांस मे कल्पना सैनी, रेशू,रेखा पुंडीर रही। डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट सीमा जैन ने सभी प्रेजिडेंट सचिव कोषाध्यक्ष को उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई करी । संगीता जैन जी ने बहुत ही सुन्दर सरप्राइज गिफ्ट दिए
राज, अरुणा, साधना, व सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
कुलबीर, भक्ति, अमिता व मंजू ने अपनी मीठी आवाज़ से सबका मन मोह लिया प्रेजिडेंट नीतू, नैंसी, उषा व अनामिका, सेक्रेटरी भक्ति, मंजू, शशि, रचना, कोषाध्यक्ष अर्पिता, आशा, रेनू व ममता , कविता जी, रेशु, बबिता जी की कज़री प्रस्तुति ने कमाल कर दिया मंजू हरनाल, व राज शिप्ले जी डांस देखने लायक था
हमारे सम्मानित जज शिवानी कौशिक गुप्ता जी व प्रिया गुलाटी जी सटीक व सही जजमेंट की सबने तारीफ करी सभी सदस्यों की उपस्थित व प्रयास से कार्यक्रम सफल व सुन्दर रहा।