देहरादून 10 जुलाई । बेहद तेज रफ्तार का खतरनाक मंजर देखनें को मिला।शाम 4.15 बजे देहरादून से सेलाकुई को जाती तेज रफ्तार क्रेटा कार एक पेड़ तोड कर दुसरे पेड़ पर चढ़ गई, प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार यह कार सेलाकुई स्थित डिक्सन कंपनी की बताई जा रही है जो की खतरनाक तेज रफ्तार 120 की स्पीड में रही होगी, शुक्र है कोई बड़ा हादसा या किसी की जान नहीं गई, इस रोड पर गति सीमा 60 अंकीत है जबकि इसकी गति इससे बहुत अधिक थी, आये दिन हो रहे रोड एक्सीडेंट की मेन वजह तेज रफ्तार है, इस गाड़ी का भी चालान होना चाहिए क्योंकि इन्होंने वन संपदा को भी नुकसान पहुंचाया है